बदायूं। लॉर्ड कृष्णा प्ले स्कूल में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष वेदव्रत त्रिवेदी एवं निर्देशिका छवि त्रिवेदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम के शुरुआत में नन्ही-नन्ही बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर प्रेम और विश्वास की डोर — राखी — बांधी तथा उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को मिठाई और चॉकलेट भेंट कर उनके सम्मान और स्नेह को बढ़ाया, साथ ही जीवनभर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर वेदव्रत त्रिवेदी ने कहा, “रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। यह हमें आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है।” छवि त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा, “भाई-बहन का रिश्ता न केवल परिवार को जोड़ता है, बल्कि समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश भी देता है।” पूरे विद्यालय में इस अवसर पर खुशियों और उल्लास का वातावरण बना रहा। बच्चों ने रंग-बिरंगे वस्त्र पहनकर, गीत-संगीत और हंसी-खुशी के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया, जो सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।