बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल के विद्यार्थियों ने 5 अगस्त से 8 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा स्थित सेंट जाॅर्ज स्कूल में हुई केंद्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सी0बी0एस0ई0 नार्थ जाॅन-01 गल्र्स क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 में भागीदारी की। जिसमें ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्रा संस्कृति राज भारती कक्षा-8, स्वरा संग्राम जाधव कक्षा-8, सांझी कक्षा-7 एवं मानवी कक्षा-6 ने शानदार प्रदर्शन करते हुये सी0बी0एस0ई0 कलस्टर नेशनल हेतु क्वालीफाई किया एवं गोल्ड मेडल हासिल किये, इनके साथ ही खुशी रानी एवं विदुशी कक्षा-8 ने सिल्वर मेडल जीते। सभी चयनित एवं गोल्ड मेडलिस्ट बालिकायें सितम्बर माह में भोपाल में सी0बी0एस0ई0 राट्रीय टीम में चयन हेतु भागीदारी करेंगी। छात्रों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर अभिभावकों सहित समस्त ब्लूमिंगडेल विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता व निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता ने सभी छात्राओं को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया साथ ही मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता व श्वेता मेंहदीरत्ता सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर व उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा ने छात्राओं की इस उपलब्धी पर हर्श व्यक्त करते हुये आगे भी अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित करते हुए रा’ट्रीय टीम में चयन हेतु शुभकामनायें दी। विद्यार्थियों की इस सफलता पर उनके कोच एवं शिक्षक सिराज अहमद एवं शैलेन्दी को भी सराहा गया एवं बधाई दी गई।