दो ब्लाॅकों में चुनाव सम्पन्न, विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र वितरित
बदायूं। क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुख निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, बदायूँ सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य, जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन, बिसौली विधायक कुशाग्र सागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया ने विकासखण्ड वजीरगंज एवं बिसौली के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुखों को प्रमाण पत्र वितरित किए हैं।

शुक्रवार को प्रमुख क्षेत्र पंचायत निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत विकासखण्ड वजीरगंज एवं बिसौली में हुए मतदान एवं मतगणना का डीईओ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने निरीक्षण किया। दोनों ही जगह शान्तिपूर्वक एवं निर्भीक चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें विजयी विकासखण्ड वजीरगंज से गुड्डो देवी एवं विकासखण्ड बिसौली से सरला को नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुख पद के प्रमाण-पत्र कलेक्ट्रेट सभागार में दिए गए। नगर विकास राज्यमंत्री ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुखो को बधाई देते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसका ईमानदारी से पूर्णतया निर्वाहन करें, अपने-अपने क्षेत्रों का विकास करें, जिससे भारत का नाम दुनिया भर में रोशन हो। अच्छा सोचो-अच्छा होगा, आज नहीं तो कल होगा। हम सब जो बोलते हैं, वह इसी ब्रहमाण्ड में गूंजता है। जब हम और आप अच्छा सोचेंगे तो निश्ंिचत ही अच्छा होगा। आपने जब अच्छा सोचा तभी भारत का डंका विश्व में बज रहा है। जिसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं होता, उसकी बाणी में दम होता है।
बदायूँ सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत ब्लॉक प्रमुख को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जिला पंचायत चुनाव से लेकर क्षेत्र पंचायत ब्लाक प्रमुख के चुनाव तक बदायूं में जीत का ऐतिहासिक परचम लहराया है। इसमें पार्टी के पदाधिकारियों एवं एक-एक कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है, उसी का फल देखने को मिला है और प्रशासन ने भी सक्रिय होकर भूमिका निभाई है। नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत ब्लाक प्रमुखों के आने वाले 5 वर्ष मंगलमय हो। इसके लिए सभी को मेरी ओर से उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
डीईओ ने कहा कि क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुख को विकास का प्रथम पायदान माना जाता है, जिसपर नवनिर्वाचितों ने कदम रख दिया है। इनका बहुत लम्बा सफर है, जिसके साथ उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है कि क्षेत्र पंचायत ब्लाॅक प्रमुख अपने ़क्षेत्र का नेतृत्व व प्रतिनिधित्व करेंगे। क्षेत्र के सभी स्थानों पर सामान्य दृष्टि, सामान्य व्यवहार एवं अच्छा कार्य करिए, जिससे अलग पहचान बनें। उन्होंनें कहा कि अच्छे कार्य करके नए कीर्तिमान स्थापित करें, प्रशासन की जहां आवश्यकता हो, अवश्य अवगत कराएं, जिससे विकास का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो सके। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी एवं भाजपा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

