बदायूं में बिजली संकट बढ़ने पर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन, अधिकारी का घेराव

d4fc2670-9d54-4b67-b1e2-55331ed4d2e3

बदायूं। जिले में तीन दिन से भीषण गर्मी के साथ ही बिजली संकट बढ़ गया है। दिन रात अघोषित कटोती बढ़ने पर आज कांग्रेसी भड़क गए। बिजली दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर बिजली अधिकारी का घेराव किया।
इधर जिला किसान कांग्रेस की जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव एवम जनपद प्रभारी किसान कांग्रेस बदायूं डॉक्टर मोहित शर्मा एवम विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह मौजूद रहे ।बैठक में जिला किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में जिलेभर में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध बिजली विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह आरोप लगाया कि जिस वक्त जनपद में सिंचाई के लिए ज्यादा से ज्यादा बिजली की आवश्यकता है। कांग्रेसजनों ने कहा कि जनपद में कई जगहों पर अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं। जिले में धान की रोपाई का समय चल रहा है लेकिन बिजली कटौती और लो वोल्टेज के कारण किसानों को सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने जनता की समस्या को ध्यान रखते हुए बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने की मांग की।कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या खत्म नहीं हुई तो क्षेत्र के लोगों के साथ अधिक्षण अभियंता कार्यालय में धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों का हाल तो ज्यादा ही बुरा है। यहां कई-कई घंटे बिजली कटौती हो रही है और बिजली आ भी रही है तो लो वोल्टेज की समस्या हो रही है। बिज्टी में अलग से सिंचाई फीडर लगा हुआ है लेकिन पर्याप्त बिजली न मिलने से यहां के किसान महंगे डीजल से पंप चलाकर खेतों में पानी लगा रहे हैं। इससे फसल की लागत बढ़ रही है। नगर में भी बिजली कटौती के कारण उपजे पेयजल संकट से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद ने आरोप लगाया लगते हुए कहा कि भीषण गर्मी में लोग पहले ही परेशान हैं, ऊपर से अघोषित बिजली कटौती ने उनका जीना दूभर कर दिया है। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजभूषण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का हाल तो ज्यादा ही बुरा है। यहां कई-कई घंटे बिजली कटौती हो रही है और बिजली आ भी रही है तो लो वोल्टेज की समस्या हो रही है। बिज्टी में अलग से सिंचाई फीडर लगा हुआ है लेकिन पर्याप्त बिजली न मिलने से यहां के किसान महंगे डीजल से पंप चलाकर खेतों में पानी लगा रहे हैं। इससे फसल की लागत बढ़ रही है। नगर में भी बिजली कटौती के कारण उपजे पेयजल संकट से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। इस अवसर पर जिला महासचिव रहीम दाद खान, बब्बू चौधरी, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष वफ़ाती मियाँ ने भी विचार व्यक्त किये मुख्य रूप से मजदूर कांग्रेस नेता आरिफ, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एराज चौधरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस महासचिव इकरार अली, जमील अंसारी, पप्पू मैथिल, हाजी तहरुद्दीन, अजित गुर्जर, वीरपाल गुर्जर, ओमवीर शाक्य आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे