सबसे लम्बे वर्चुअल कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी बदायूं से कवयित्री डॉ शुभ्रा माहेश्वरी

0b761ce3-9b58-413b-ba17-38c32536b68d


‌बदायूं। विश्व के सबसे लम्बे कवि सम्मेलन यानि 150 घंटे से भी ज्यादा लम्बे चलने वाले वर्चुअल कवि सम्मेलन में अपना काव्य पाठ करेंगी अपने शहर बदायूं की जानी मानी कवयित्री डा शुभ्रा माहेश्वरी ।

बुलंदी मैराथन कहा जाने वाला यह कवि सम्मेलन विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करेगा। बुलंदी जज्बात -ए-कलम साहित्यिक संस्था उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 850 कलमकार प्रतिभागिता करेंगे।11जुलाई से लगातार 17जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में डॉ शुभ्रा माहेश्वरी अपना काव्यपाठ 16 जुलाई के सेशन -C के रात्रि 8.00 से 12.00 बजे वाले समय में करके बदायूं का प्रतिनिधित्व करेंगी। कनाडा, दुबई, बेल्जियम, जर्मनी सहित देश के विभिन्न प्रांतों से भी कवि व कवयित्री शिरकत करेंगे। संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा द्धारा बुलंदी मैराथन नाम का यह कवि सम्मेलन विश्व रिकॉर्ड बनायेगा।