बाबूराम माहेश्वरी स्मृति क्रिकेट मैच में नितिन अग्रवाल और ईशान बने मैच के हीरो, दिलाई टीम बी को जीत

54e50ca6-3800-46c3-b38e-03fdb0e42fb6

बदायूं। बदायूं क्लब, बदायूं द्वारा आज क्लब प्रांगण में स्व. बाबूराम माहेश्वरी स्मृति क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों ने मैच का भरपूर आनंद लिया। प्रातः 6 बजे प्रारम्भ हुये मैच का शुभारम्भ स्व. बाबूराम माहेश्वरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया, मैच के प्रमुख हीरो नितिन अग्रवाल एवं ईशान मेंहदीरत्ता रहे जिन्होंने मिलकर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी टीम बी को जीत दिलाई। टीम ए के कप्तान नितिन शर्मा एवं टीम बी के कप्तान क्षितिज शंखधार ने टास किया जिसमें क्षितिज शंखधार ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम बी के गेंदबाज क्षितिज, नवीन शर्मा, ईशान मेंहदीरत्ता एवं नितिन अग्रवाल के अगुवाई में टीम बी ने टीम ए की पूरी टीम को निर्धारित 15 ओवर में मात्र 56 रन पर समेट दिया।

नितिन अग्रवाल ने चार, ईशान मेंहदीरत्त ने तीन एवं नवीन शर्मा व क्षितिज शंखधार ने दो-दो विकेट लिये। टीम ए की ओर से सर्वाधिक रन विक्रांत मेंहदीरत्ता एवं कप्तान नितिन शर्मा ने बनाये। 57 रन का लक्ष्य लेकर उतरी टीम बी ने इस लक्ष्य को आठ ओवर में ही पूरा कर लिया।

नितिन अग्रवाल एवं ईशान मेंहदीरत्ता ने ओपनिंग करते हुये ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये शुरुआत में जीत आसान कर दी, ईशान ने नाबाद 18 एवं नितिन ने 24 रन बनाये, टीम बी ने यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर आठवें ओवर में आसानी से पा लिया। टीम बी की ओर विक्रांन्त मेंहदीरत्ता एवं चित्रांश सक्सेना ने दो-दो विकेट लिये। मैच के अन्त में पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि रहे नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने इस मैच के आयोजन के लिए क्लब एवं पदाधिकारियों की सराहना करते हुये कहा, क्लब निरन्तर सक्रियता से सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा जनपद में कार्य कर रहा है, जो संस्था की उत्कृष्टता का परिचायक है, उन्होंने पदाधिकारियों की मेहनत के लिए विशेष बधाई दी, क्लब की ओर से उन्हें माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

उन्हेांने ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों, अम्पायर व सहयोगियों को सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नितिन अग्रवाल को, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ईशान मेंहदीरत्ता, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नवीन शर्मा एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार नितिन शर्मा को प्राप्त हुआ। मैच में अम्पायर संतोश शर्मा एवं डालचन्द मथुरिया रहे।

इस अवसर पर मैच में खेलने वाले खिलाडियों में ज्योति मेंहदीरत्ता, डॉ. अक्षत अशेष, दीपक सक्सेना, कुलदीप रस्तोगी, अनूप रस्तोगी, संजय रस्तोगी, मनीष सिंघल, डॉ. प्रशांत कोहली, रजत रस्तोगी, प्रदीप शर्मा, आशीष सिंघल, आशीर्वाद वशिष्ठ, डॉ. आदित्यहरी गुप्ता, किशन वैश्य, परविंदर सिंह दुआ, डॉ. चित्रांश सक्सेना, ओजित शर्मा, क्षितिज माहेश्वरी, श्रेय सिंघल, क्षितिज शंखधार, नितिन शर्मा, नितिन अग्रवाल, विक्रांत मेंहदीरत्ता, ईशान मेंहदीरत्ता, नवीन शर्मा रहे। कार्यक्रम में शरद रस्तोगी, डॉ. पीयूष माहेश्वरी, सुमित मिश्रा, नरेश चन्द्र शंखधार, सुशील शर्मा सहित बड़ी संख्या क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। मैच की कमेन्टरी श्री रविन्द्र मोहन सक्सेना एवं संचालन सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने किया। उपाध्यक्ष डॉ. एस. के. गुप्ता ने अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया।