बरेली। थाना भुता पुलिस ने इंजन और पम्पिंग सैट चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अभियुक्त को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम डडिया नव जिश अली निवासी नरेशपाल पुत्र रामचन्द्र लाल ने थाना भुता में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खेत से एक इंजन और पम्पिंग सैट चोरी कर लिया गया है। आरोपी के रूप में नौशाद पुत्र नन्हे शाहे सिंह, निवासी ग्राम रिछुलिया, थाना बीसलपुर, जिला पीलीभीत को नामजद किया गया, जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई। प्रकरण में थाना भुता पर दिनांक 05 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 6 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर कंजा नहर के पास दबिश दी गई, जहां अभियोग से संबंधित दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद थे। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान बाबू जी पुत्र चन्दा शाह, निवासी ग्राम रिछुलिया, थाना बीसलपुर के रूप में की गई। वहीं, दूसरा अभियुक्त नौशाद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से चोरी गया इंजन और पम्पिंग सैट बरामद किया गया गिरफ्तार आरोपी नौशाद ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी बाबू जी के साथ मिलकर यह चोरी की थी और दोनों इसे बेचने जा रहे थे। पुलिस के आने की भनक लगते ही बाबू जी मौके से भाग निकला। पुलिस टीम में उनि अंकित तोमर , उनि सुभाष चन्द्र , कांस्टेबल सत्यवीर मौजूद थे।