वजीरगंज। विकास खंड के अंतर्गत ग्रीन हाउस पैलेस में लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ,ग्राम प्रधानों, सचिवो,पंचायत सहायकों ,का एक दिवसीय एस डी जी एस (सतत विकास ) एवं एल एस डी जी (स्थानीय सतत विकास लक्ष्य ) एवं पी ए आई आधारित कार्यशाला का उद्घाटन जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास,खंड विकास अधिकारी शैली गोविल, तथा ए डी ओ पंचायत शशी कान्त शर्मा एवं ब्लाक प्रमुख शिवम सिंह ने दीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वती पर मालाअर्पण करके किया ।मास्टर ट्रेनर शोएब रजा ने एस जी डी एस (सतत विकास ) के 17 लक्ष्य एवं 169 उद्देश्य 2030 तक सशक्त ग्राम पंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा की । मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सक्सेना ने एल एस डी जी (स्थानीय सतत विकास लक्ष्य ) के अंतर्गत 9 थीम गरीबी मुक्त गांव ,स्वस्थ पंचायत, बाल हितेषी गांव, पर्याप्त जलु युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्याय पूर्ण संगत पंचायत, आदि के बारे में विस्तार से बताया । मास्टर ट्रेनर अंजलि सागर ने पी ए आई 1.0 तथा 2.0 के बारे में विस्तार से समझाया । डी पी एम आयुष सिंह ने पी ए आई 2.0 को फीड करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस मौके पर विभाग द्वारा जलपान एवं भोजन की व्यवस्था उत्तम रही। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों , सचिवों ,ए एन एम एव सी एच ओ , मुख्य सेविका बाल विकास, पंचायत सहायकों ,शिक्षा विभाग से अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।