बरेली। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को शिक्षा बचाओ संघर्ष मोर्चा का शिष्ट मंडल सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, शहर विधायक और वन एवं पर्यावरण मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार और विधान परिषद सदस्य बोहरन लाल मौर्य से मिला और उनको परिषदीय विद्यालयों के विलय को रद्द कराने हेतु ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया कि कम नामांकन वाले सरकारी बेसिक और जूनियर विद्यालयों के विलय से गरीब छात्र–छात्राओं की शिक्षा प्रभावित होगी । इससे बालिकाओं का स्कूल ड्रॉप आउट रेट भी बढ़ जाएगा।स्कूल बंद होने से शिक्षकों, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइयों के पद समाप्त हो जाएंगे।सभी जन प्रतिनिधियों से इस मुद्दे पर सहयोग भी मांगा गया। उन्होंने मोर्चा के संयोजकों की बात को ध्यानपूर्वक सुनकर ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री को अग्रसरित करने का भरोसा दिलाया। शिष्ट मंडल में मोर्चा के मुख्य संयोजक संजीव मेहरोत्रा, डॉ विनोद शर्मा, मानवेंद्र सिंह, डॉ योगेश शर्मा, डॉ मुनीश कुमार गंगवार, विपिन शंखधार,हेमंत कुमार,राज पाल्याल,तेजपाल मौर्य, मोहम्मद फैसल, हिमांशु, कैलाश, जितेंद्र मिश्रा और ललित आदि शामिल रहे।