बदायूं। मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य के संबंध में ‘हेल्थ क्ल्ब’ द्वारा उनके ‘ओरल हेल्थ एवं हाईजीन’ के संदर्भ में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ‘भारत केयर्स’ संस्था में अपनी सेवाएँ प्रदान करने वाले मदर एथीना स्कूल के पूर्व विद्यार्थी फ़िदाउल मुस्तफ़ा को आमंत्रित किया गया। इस संस्था का उद्देश्य बच्चों के दाँतों से संबंधित स्वच्छता के विषय में जागरूक करना एवं उनको आवश्यक जानकारी प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में फ़िदाउल मुस्तफ़ा ने संस्था के वरिष्ठ सहायक श्रीमान मज़हर अली के निर्देशन में विद्यार्थियों को उनके दाँतों से संबंधित बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए साथ ही अपने दाँतों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु जागरूक भी किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को दाँतो और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के सही तरीके सिखाना और भविष्य में होने वाली दंत समस्याओं से बचाना था। विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि दाँत हमारे शरीर का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। दाँतो की ठीक से देखभाल न करने पर कैविटी, मसूड़ो की बीमारी और साँसो की दुर्गध जैसी समस्याएँ हो सकती है। संस्था द्वारा विद्यार्थियों को दाँतों की स्वच्छता के लिए टूथपेस्ट एवं टूथब्रश भी उपहारस्वरूप वितरित किए गए। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि हम अपने विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके शारीरिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखते हैं। जिसके संदर्भ में समय-समय पर हमारे विद्यालय के ‘हेल्थ क्लब’ द्वारा विद्यार्थियों के हित में स्वास्थ्य संबंधी विशेष कार्यशालाओं एवं निःशुल्क कैंप का आयोजन किया जाता रहता हैं।