दातागंज। ब्लूमिंग डेल स्कूल में सीबीएससी के निर्देशानुसार बौद्धिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे ब्लूमिंग डेल स्कूल के 48 शिक्षक-शिक्षिकाओं के अतिरिक्त जिले के अन्य कई सीबीएससी स्कूलों ने 12 रिक्त पदों के लिए हिस्सा लिया। वृक्षारोपण के साथ विद्यालय के मीटिंग हाल में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर हुए कार्यक्रम की शुरुआत जनपद रामपुर आयीं डा. रितुपर्णा सेनगुप्ता एवं डा. अतीबा कमर ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर की। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर माता ज्ञानदायनी का आहवाहन किया। वेन्यू डायरेक्टर – प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य तथा शैक्षिक अधिकारी दुर्गेश झा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथिओं का स्वागत किया। कार्यक्रम की संचालक अध्यापिका ऋचा सिंह एवं शिल्पी चटवाल ने संयुक्त रूप से सभी का परिचय कराया। विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा एवं मीनाक्षी यादव ने प्रधानाचार्य को सम्मानित किया। स्वागत सम्मान के बाद प्रश्नोत्तरी के माध्यम से शुरू हुए प्रशिक्षण में प्रशिक्षिका डा. रितुपर्णा सेनगुप्ता एवं डा. अतीबा कमर ने अलग-अलग विषयों से सम्बंधित प्रश्नों पर विचार-विमर्श करके लिंगात्मक भेदभाव को समाप्त करने पर जोर दिया। वेन्यू डायरेक्टर – प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने प्रशिक्षण को लेकर कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों से शिक्षक-शिक्षिकाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है साथ ही उनके अन्दर आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है। कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा स्वेता मेहंदीरत्ता ने आये हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का दिल से आभार व्यक्त करके प्रशिक्षण कार्यक्रम की रहे दिल से प्रशंसा की।