बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाथ नगरी बरेली आगमन पर कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के माध्यम से सांस्कृतिक कलाकारों के उत्थान के साथ विशेष समस्याओ के समाधान के लिए लिए छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक कलाकारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जाए, सांस्कृतिक कलाकारों को आवासीय योजना के अंतर्गत आवास की सुविधा दी जाए। 60 वर्ष के सांस्कृतिक कलाकारों को पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन की सुविधा तथा हमारे देवी देवताओं की सेवा पूजा करने वाले पुजारी पुरोहितों को पेंशन की सुविधा दी जाए। सांस्कृतिक कलाकार धर्म के प्रचार हेतु धार्मिक आयोजन के आवागमन पर किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर आर्थिक मदद व बीमा पॉलिसी की सुविधा दी जाए।सरकारी नौकरी हेतु सांस्कृतिक कोटा खोला जाए।धार्मिक आयोजनों में हमारे देवी देवताओं का उपहास व अश्लील नृत्य तथा वन्य जीव या आग का प्रयोग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। मांग पत्र सौंपने के बाद ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने कैंट विधायक का आभार व्यक्त किया जिनके माध्यम से सांस्कृतिक कलाकारों की समस्याएं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची। इस अवसर पर अमरीश कठेरिया एडवोकेट के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष जौहरी अंकुर सक्सेना राजेन्द्र गुलाटी सत्यम सक्सेना, चन्द्रकेतु, प्रेमपाल मौर्य, चंचल लखनबी ,अशोक चंचल ज्ञानी, धीरज ,अजय ,विजय ,पिंकू, शिव मनमोहन ,राम ,श्याम ,डी के राजा पवन राणा आदि लोग मौजूद रहे।