बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली आगमन एवं विकास कार्यक्रमों के दौरान पश्चिम युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दों जैसे कि बढ़ती बेरोज़गारी, स्कूलों को बंद किए जाने, और बिजली की गंभीर समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी। इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य मुख्यमंत्री को इन गंभीर जनसमस्याओं से अवगत कराना था, ताकि सरकार इन मुद्दों का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाए। हालाँकि, प्रशासन ने पहले ही रात से ही इन आंदोलनों को रोकने की तैयारी कर ली थी। जैसे ही युवा कांग्रेस के साथी अजय शुक्ला निवर्तमान अध्यक्ष के सिविल लाइंस स्थित आवास से प्रवक्ता राज शर्मा, प्रदेश महासचिव अवनीश चौबे, जिला अध्यक्ष साहिब सिंह, प्रदेश सचिव नदीम सिद्दीकी, कादिर ख़ान, फिरोज़ ख़ान, अफसर ख़ान, बंटू समेत अन्य साथियों के साथ सर्किट हाउस की ओर बढ़े, उन्हें भारी पुलिस बल ने रास्ते में ही हिरासत कर लिया। पारस शुक्ला समेत सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कैंट थाना बरेली में हिरासत में ले लिया गया है। अजय शुक्ला ने कहाँ यह गिरफ़्तारी लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन है और यह दर्शाता है कि सरकार जनता की आवाज़ सुनने से कतरा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता राज शर्मा ने कहा इस अलोकतांत्रिक रवैये की कड़ी निंदा करती है और संघर्ष के रास्ते पर अडिग है। ज़िला अध्यक्ष साहिब सिंह ने कहा युवा का रास्ता शांति और राहुल गांधी का रास्ता जो सही हैं इस लोकतंत्र के लिए। अवनीश चौबे ने कहाँ हम जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हर मंच पर आवाज़ बुलंद करते रहेंगे। मुख्यरूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, युवा महासचिव अवनीश चौबे, अफसार खान, सचिव कादिर राणा अध्यक्ष नदीम सिद्दीक़ी, काके सिंह, पूर्व महानगर सचिव फिरोज खान एडवोकेट,आशिक़ हसीरी, मोह अशद, सरताज हुसैन अंसारी एडवोकेट, बंटी सिंह, लकी सिंह आदि मौजूद रहे।