बरेली। स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल में रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य रेलवे परिसरों, स्टेशनों, कॉलोनियों एवं अस्पतालों में स्वच्छता सुनिश्चित कर यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है। अभियान के तीसरे दिन, सोमवार को मंडल के विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रेलवे स्काउट एवं गाइड की सहायता से नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। इन नाटकों के माध्यम से यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नाटकों का मुख्य संदेश कचरे के सही निपटान, एकल-उपयोग प्लास्टिक के बहिष्कार और रेलवे परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने को लेकर था। इसके साथ ही स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों को स्वच्छता संबंधी संदेश देकर जागरूक किया गया। वहीं, विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम (सार्वजनिक प्रसारण प्रणाली) के जरिए स्वच्छता से जुड़े संदेशों का प्रसारण भी किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुँच सके। रेल प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस अभियान से न सिर्फ यात्रियों में स्वच्छता के प्रति सजगता आएगी, बल्कि यह पहल स्थायी स्वच्छता संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करेगी।