श्यामगंज गल्ला मंडी में PDA समाज के व्यापारियों के साथ सपाइयों की चाय पर चर्चा

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा छेड़ी गई PDA की मुहिम के तहत आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सबसे बड़े व्यापारिक गढ़ श्याम गंज गल्ला मंडी में सपा महानगर अध्यक्ष की अगुवाई में PDA समाज से जुड़े व्यापारियों के साथ सपाइयों ने चाय पर चर्चा की। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय व्यापारी महेंद्र बिक्रम सिंह के प्रतिष्ठान पर कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत द्वारा आयोजित किया गया था इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि मध्यम वर्ग,गरीबों पर सरकार अत्याचार कर रही है, देश में 80% लोगों को कमजोर करने को सरकारी स्कूलों को बन्द किया जा रहा है, गरीबों को शोषण हो रहा है, भाजपा के चहेते व्यापारियों का हज़ारों करोड़ का लोन माफ़ कर दिया जाता है वहीं छोटे व्यापारियों की लोन की किस्तें अगर सही समय पर न जमा हो सकें तो उसे बेइज्जत करने का कोई मौका नहीं छोड़ा जाता है, भाजपा सरकार ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा दे रहीं है जिससे मध्यम वर्ग के व्यापारी का व्यापार घाटे में जा रहा है, आज घर बैठे ग्राहक ऑनलाइन व्यापार के जरिये खरीददारी कर रहा है जिससे बाज़ार में छोटे व्यापारी मंदी से, ग्राहकों की कमी से जूझ रहें हैं जो चिंता का विषय है। महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने कहा, यह सरकार हिन्दू मुसलमान कर चुनाव लड़ती है, यह लोग विकास का कोई काम बता कर चुनाव में वोट नहीं मांगते हैं, आज देश में ऐसा माहौल भाजपा ने पैदा कर दिया है कि जो हिंदू भाजपा में हैं वह ही सबसे बड़ा हिंदू, सबसे बड़ा राष्ट्र भक्त है, हम विपक्ष में हैं, यह हमें हिन्दू मानने से मना करते हैं, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा के अंदर केदारनाथ मंदिर के प्रतिरुप में मंदिर का निर्माण करा दिया है जिससे भाजपा के नेताओं के पेट में दर्द हो गया है , उसमें हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु वहाँ पहुँच रहें हैं। जिससे परेशान भाजपाई मंदिर का विरोध कर रहे हैं। कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कहा, हम मध्यम वर्ग गरीबों को ईलाज शिक्षा बिजली बहुत महंगी है सपा सरकार में 60% की राहत दिलाने का काम करेंगे, आज छोटे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है, गरीब को ओर गरीब बनाया जा रहा है, यह सरकार केवल देश में 20-25 पूंजीपतियों उद्योगपतियों को मजबूत कर रही है कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव रणवीर जाटव, महेन्द्र विक्रम सिंह, एड राजेन्द्र लोधी, महानगर सचिव हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, ऋषि यादव, राजकुमार लोधी, कुलदीप राणा, दिलीप बाल्मीकि, रामौतार राजपूत , योगेश गंगवार, शांति प्रसाद, सूर्य प्रकाश, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात PDA पर्चे का वितरण किया गया।