बरेली। राजीव नामक युवक पर उसकी पत्नी साधना ने अपने भाइयों के जरिए जानलेवा हमला करवाया। रात 11:30 बजे साधना के 5 भाइयों समेत 11 लोग घर में घुसे और राजीव को लाठी-डंडों, लोहे की सरिया से पीटकर उसका एक हाथ और दोनों पैर तोड़ दिए। फिर उसे वैन में डालकर सीबीगंज के जंगल ले गए, जहां गड्ढा खोदकर दफनाने की कोशिश की गई। इसी दौरान वहां पहुंचे एक अजनबी ने हमलावरों को भगा दिया और एंबुलेंस बुलाकर घायल राजीव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। राजीव के पिता नेतराम ने बहू और उसके भाइयों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेटे यश ने बताया कि पुलिस चौकी पर मदद मांगने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजीव नवोदय हॉस्पिटल में डॉक्टर का असिस्टेंट है और बरेली में एयरफोर्स गेट के पास रहता है। उसकी शादी 2009 में हुई थी और उसके दो बेटे हैं – यश (14) और लव (8)। परिवार ने हमलावरों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है। राजीव ने बताया कि उसका घर शाही थाना क्षेत्र के अक्सौरा दुनका में है। पत्नी गांव में नहीं रहना चाहती है इसलिए हमने शहर में किराए पर मकान लिया है। लेकिन उसके बावजूद पत्नी आए दिन विवाद करती है। वो फैसला करना चाहती है। मेरे बच्चे छोटे है इसलिए कई चाहता हु कि ऐसा कुछ भी न हो जिससे बच्चों पर गलत असर पड़े। राजीव बरेली के बाईपास स्थित नवोदय हॉस्पिटल में जॉब करता है। वो हॉस्पिटल के डॉक्टर नाजिर का पर्सनल असिस्टेंट है। और बरेली में एयरफोर्स गेट के पास रहता है। साधना से उसकी शादी 2009 में हुई थी। राजीव के दो बच्चे है बड़ा बेटा यश 14 साल और छोटा बेटा लव 8 साल का है। दोनों बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है।