बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में शुक्रवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवो और कस्बे में पहुँच कर ड्रोन और चोरो के मामले में जानकारी देते हुये जागरूक किया। थाना प्रभारी सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से जो ड्रोन उड़ने और चोरों की अफवाह फैल रही है उस पर ध्यान न दें। और किसी अज्ञात या संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर उसके साथ मारपीट न करें। तुरंत 112 नंबर या थाना पुलिस को सूचना दें। पुलिस द्वारा सूचना मिलते पर खिलौना ड्रोन, खिलौना हेलीकाप्टर पकड़े गये हैं। जो खिलौना है न उनमें कैमरा है न रिकार्डिंग है। शरारती असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों में अफबाह व डर फैलाने के लिये रात्रि में उड़ाये गये हैं। अज्ञात, संदिग्ध, मंदबुद्धि लोगों को पकड़कर मीटने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई हैं। कार्यबाही की जा रही है पुलिस दिन रात क्षेत्र में गश्त कर रही है। किसी को भी पकड़कर मारपीट बिल्कुल न करें पुलिस को सूचना दें। पुलिस निष्पक्ष जाँच कर कार्यवाही करेगी। चौकी प्रभारी अनूप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ड्रोन व चोरों की अफवाहों पर ध्यान न दे यदि कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता हैं तब उसकी सूचना पुलिस को दे कोई भी व्यक्ति कानून हाथ में ना ले।