बरेली। पवन विहार स्थित सदस्य गालों मुस्कुरालो वेलफेयर सोसाइटी, मानव सेवा क्लब, राष्ट्र युवा जागरण संगठन एनजीओ प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बेबी शर्मा के निवास पर एक शानदार महफिल सजी जिसमें समिति से जुड़े हुए सदस्यों ने पुराने गीतों पर दिल छू लेने वाले बेहतरीन गीत गाकर शमां बांध दिया। इस मौके पर पति-पत्नी ने भी मंच पर आकर एक साथ गीत पेश किया वहीं दूसरी तरफ भोले की भक्ति पर आधारित धार्मिक गीत भी गए गए जिन पर सभी सदस्य डांस करते हुए नजर आए। समिति के सदस्य हर महीने अपने किसी क्लब के मेंबर के यहां गीत संगीत की संध्या आयोजित करते रहते हैं जिसमें शौकिया कलाकार अपने मनपसंद के गीत गाकर एक दूसरे का मनोरंजन करते रहते हैं। पवन बिहार में सजी इस महफिल में अरुण शर्मा ने जैसे ही गीत गया सावन को आने दो तभी तालियां बजने लगी वहीं दूसरी तरफ माला शर्मा ने भी एक तराना तूने और रंगीले कैसा जादू किया गाकर दिल जीत लिया। मुकेश सक्सेना के गीत तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है और अजय राज शर्मा के गाना यह वादियां यह फिजाएं बुला रही है तुम्हें शीर्षक ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष और समाजसेवी सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने भी बहुत मधुर गीत गया जिसके बोल थे छू लेने दो नाजुक होठों को। जबकि कैलाश शर्मा ने तराना छेड़ा यह रेशमी जुल्फें यह शरबती आंखें वहीं सुरेंद्र गुप्ता ने तेरी जुल्फों से जुदाई तो नहीं शीर्षक गाना गाकर दिल जीत लिया। विजय शर्मा ने गया आने से उसके आए बहार जाने से उसके जाए बहार और उनकी पत्नी बेबी शर्मा ने पुराना गीत लागी छूटे न अब तो सनम। इस जीत पर बेबी शर्मा खुद भी डांस करती रहीं और उनके एक्शन भी खूब पसंद किए गए। मुकेश कुमार सक्सेना ने गया तू हैं तुम पर आशिक हम भला मानो बुरा मानो वहीं कंचन शर्मा ने गीत गया वायदा करले साजना उधर सीमा जौहरी ने जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं और विकास जौहरी ने मैं एक राजा हूं तू एक रानी है शीर्षक गीत गया सीमा सक्सेना के गीत कहीं दूर कर जब दिन ढल जाए और नीतू टंडन के मौसम है आशिकाना को काफी पसंद किया गया। बाद में क्लब के सदस्यों ने भोले की भक्ति पर आधारित गीत पर खूब नृत्य किया इस दौरान डमरू और शंख की आवाज में वातावरण को मनोरम बना दिया। बाद में सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया।