एपीएस इंटरनेशनल स्कूल अंतरस्कूलीय बेंडमिंटन टूर्नामेन्ट में प्रथम विजेता, स्कूल का परचम लहराया

उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल अंतरस्कूलीय बेंडमिंटन टूर्नामेन्ट में प्रथम विजेता, स्कूल का परचम लहराया बी0आर0बी0 मॉडल स्कूल, में अंतरस्कूलीय बैडमिंटन टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागी टीमंे ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, थिथोनस इंटरनेशनल स्कूल बदायूँ, मदर एथेना स्कूल बदायूँ उपस्थित थे बालक वर्ग में पहला मैच ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाई। सेमी फाइनल में थिथोनस इंटरनेशनल स्कूल की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश लिया। फाइनल मैच ए0पी0एस0 इटंरनेशनल स्कूल तथा बी0आर0बी0 मॉडल स्कूल के मध्य हुआ। अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने बी0आर0बी0 मॉडल स्कूल की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में पहला मैच ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल और बी0आर0बी मॉडल स्कूल के मध्य हुआ। बी0आर0बी0 मॉडल स्कूल की टीम को हराकर ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल ने सेमीफाइनल मे अपनी जगह बनाई। सेमी फाइनल में ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल का मुकाबला थिथोनस इंटरनेशनल स्कूल से हुआ। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने अपनी बढ़त कायम रखते हुए थिथोनस इंटरनेशनल स्कूल को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। फाइनल मैच में ए0पी0एस0 इंटरनेशनल की टीम ने अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर मदर एथेना स्कूल को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनो टीमों के बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ गई। टीम तथा टीम कोच के लिए बधाइयों का ताता लगा हुआ था। विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विजयी टीमों के प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट तथा उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने सर्टिफिकेट, मैडल तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया। टीम के कोच नकी अहमद को भी प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक निलांशु अग्रवाल और निदेशिका नंदिता अग्रवाल व शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह ने विजयी टीम को बधाई देते हुए उनक उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा प्रकट की है तथा टीम के कोच को भी बधाई दी है। इस अवसर पर ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, बी0आर0बी0 मॉडल स्कूल के चेयरमैन सुभाष वत्रा जी व प्रधानाचार्य बृजेश भट्ट मौजूद थे।