रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली के डॉक्टर मनीष बने अध्यक्ष शेखर सचिव

बरेली। रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली के 74वें अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर 75 प्रोजेक्ट को करने का नारा नये अध्यक्ष रोटेरियन डॉ मनीष शर्मा ने दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर मुरूगंडम एम, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए राजेन विद्यार्थी रहे एवं अध्यक्षता रोटेरियन डॉक्टर एके चौहान रहे। 2024-25 के अध्यक्ष रोटेरियन अंकित अग्रवाल ने कॉलर बदलकर रोटेरियन डॉक्टर मनीष शर्मा को अध्यक्ष पद एवं सचिव रोटेरियन शरद महरोत्रा ने पिन लगाकर रोटेरियन शेखर यादव को सचिव पद का पदभार ग्रहण कराया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सीए राजेन विद्यार्थी ने भी वर्ष 2024-25 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन नीरव निमिष अग्रवाल से कार्यभार ग्रहण किया। रोटेरियन डॉक्टर मनीष शर्मा द्वारा बताया गया कि इस रोटरी वर्ष में 75 प्रोजेक्ट पूरा करने का संकल्प लिया गया है। इनमें अपने रोटरी भवन का निर्माण, पैथोलॉजी लैब की स्थापना, 4000 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा मुफ्त मोतियाबिन्द आपरेशन किये जायेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में पांच मिनी सांइस पार्क, दो कम्प्यूटर लैब, दो स्टैम लैब, दो टिंकरिंग लैब, दस लैग्वेज लैब, दस ई-लाईब्रेरी, पांच स्कूल लाईब्रेरी, दो एस्ट्रोनॉमी लैब, दो स्किल डेवलेपमेंट सेंटर, दस रोटरी वाटिका स्थापित किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त इसरो स्कॉलरशिप के तहत 25 छात्रों को मुफ्त इसरो विजिट तथा 5 छात्रों को इसरो का सर्टिफिकेट कोर्स करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। 3 गौ शालाओं को कैटल हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम भी प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए शरद चन्द्रा, रोटेरियन किशोर कटरू, रोटेरियन रवि प्रकाश अग्रवाल, रोटेरियन डॉक्टर रवि मेहरा, रोटेरियन पवन अग्रवाल, रो नीरव निमिष अग्रवाल, रो पीपी सिंह, रो शालिनि विद्यार्थी, रो संगीता कटरू, रो शिल्पी शर्मा, रो रजनी यादव आदि उपस्थित रहे। क्लब के बोर्ड में प्रेसिडेंट इलेक्ट रोटेरियन राहुल जायसवाल, रोटेरियन मनोज गिरि उपाध्यक्ष, रोटेरियन मयूर अग्रवाल संयुक्त सचिव, रोटेरियन अरविन्द गुप्ता कोषाध्यक्ष,रोटेरियन संचित गोयल क्लब सर्विस डायरेक्टर, रोटेरियन सीए मोहित वैश्य फंड रेसिंग उायरेक्टर, रो डॉ जितेन्द्र मौया कम्पयूनिटी सर्विस डायरेक्टर, सीए नितिश टंडन इंटरनेशनल सर्विस डायरेक्टर, रो प्रधीर गुप्ता वोकेशनल सर्विस डायरेक्टर, रो सुमित अरोरा यूथ सर्विस डायरेक्टर, रो कुश सक्सेना सारजेन्ट एट आर्म, रो नरेश मलिक एडिटोरियल बोड चेयरमैन, रो पंकज श्रीवास्तव क्लब पब्लिक इमेज चेयर, रो मोहित वैश्य क्लब फाउंडेशन चेयर, अमित मनोहर को-मेला डायरेक्टर, एएस अग्रवाल एवं सुधान्शु शर्मा मीडिया को-आर्डिनेटर, डा सी एस यादव हैल्थ सर्विस चेयर, डा नितिन अस्थाना पोलियो चेयर, अरविन्द भटनागर इथिक्स कमेटी चेयर, राजीव गुप्ता एवं एपी अग्रवाल रोटरी इन्फॉरमेशन, शुभम अग्रवाल एवं अनन्त अग्रवाल क्लब सर्विसेज को चेयर, राजेश टंडन, अनुज जायसवाल, नीरज प्रधान, कम्यूनिटी सर्विस को चेयर एवं सदस्य मनोनीत किया गया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर बोलते हुए क्लब के कार्यों की सराहना की तथा प्रत्येक रोटरी क्लब से एक नया रोटरी क्लब, दो रोट्रक्ट क्लब तथा तीन इन्टरेक्ट क्लब खोलने का आवाह्न करा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक क्लब में 20 प्रतिशत सदस्यता वृद्धि का अवाह्न किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन सी ए राजेन विद्यार्थी ने बताया कि इस वर्ष शिक्षा उदय के माध्यम से 25000 स्कूल बैग का वितरण, ज्योति उदय के माध्यम से 21000 चश्में का वितरण, तरू उदय के माध्यम से वृहद वृषारोपण तथा मातृत्व उदय के मायध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस वर्ष रोटरी क्लब के सदस्यों की संख्या को 4000 से बढ़ाकर 5000 तक किया जायेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ नीरज सक्सेना ने किया। इस अवसर पर नये सदस्यों को पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण करायी गयी। दीपावली मेले के ब्रोचर एवं क्लब मैगजीन रोटरी बन्धू का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन मोहित वैश्य, रो प्रेम यादव, रो डॉ सी एस यादव, रो डी पी सिंह, रो विन कृष्णा, रो डॉ नितिन अस्थाना, आदि उपस्थित रहे।