बदायूं। बिल्सी थाना क्षेत्र के नगला डल्लू गांव की रहने वाली 85 वर्षीय गंगादेई कि कल हार्ट अटैक पड़ने से अचानक घर पर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में बुरी तरह कोहराम मच गया ।परिजनों ने अपनी रिश्तेदारी में फोन करके सभी रिश्तेदारों को गंगादेई की मौत की सूचना दे दी। सभी रिश्तेदार गंगादेई की मौत की सूचना सुनकर शाम तक इकट्ठा हुए क्योंकि सुबह उनका दाह संस्कार होना था गंगादेई का दाह संस्कार होने से पहले ही उनके नाती दीपक की उघैती थाना क्षेत्र के रहने वाले रामनगर मझरा खंडवा के रहने वाले सुरेश की 28 वर्षीय बेटी सपना के साथ 4 मई 2020 को धूमधाम से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की डिमांड करते और सपना को क्लेश करते थे सपना द्वारा मायके वालों को बताने पर कई बार सम्मानित लोगों द्वारा पंचायत भी हुई थी मगर ससुराल वाले नहीं माने इसी बात के चलते सपना से ससुराल वाले आए दिन लड़ते थे और घर पर क्लेश रहता था सपना की दादिया सास की हार्ट अटैक के पढ़ने से मौत हो गई थी। मौत की जैसे ही जानकारी सपना को हुई तो सपना ने सोचा दादी की मौत का कारण मुझे न बनाया जाए इसी के चलते सपना ने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जबकि सपना की मायके वाले दादी की मौत की सूचना सुनकर घर के बाहर बैठे हुए थे कुछ देर बाद सपना की मौत की सूचना जब मायके वालों को हुई तो मायके वालों ने ससुराल वालों पर मारने पीटने और फांसी पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दादी एवं नाती की बहू सपना दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी वही दो मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है