बदायूं। मदर एथीना स्कूल की कक्षा-12 की छात्राओं दीप्ति यादव एवं अनुष्का सारस्वत ने बी0आर0बी0 मॉडल स्कूल, में आयोजित ‘बर्हिविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग करते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में जिले के अधिकांश विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें दीप्ति एवं अनुष्का द्वारा सभी प्रतिभागियों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले क्वार्ट्र फाइनल फिर सेमीफाइनल जीतते हुए फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया गया। जिसमें कि दीप्ति एवं अनुष्का द्वारा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्राप्त कर सम्मान अर्जित किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत द्वारा दोनों प्रतिभागियों को बधाई देते हुए और अधिक बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने हेतु अभिप्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने यह भी बताया कि खेल विद्यार्थी जीवन में शिक्षा का ही एक अभिन्न एवं अनिवार्य हिस्सा हैं। खेल विद्यार्थियों को अतिरिक्त ऊर्जावान बनाने के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं।