बदायूं। हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बखतपुर निवासी विशाल की पत्नी अंजली (22) को कल प्रसव पीड़ा हुई। आरोप है कि इसके बाद गांव की आशा कार्यकत्री नरैनी अंजली के यहां पहुंची जहां से उसे वो दातागंज में एक कथित दाई प्रियंका के घर ले आई। दाई प्रियंका द्वारा प्रसव किया इस दौरान अंजली ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि कथित दाई ने गलत इलाज कर दिया और आनन-फानन में एक प्राइवेट एम्बुलेंस द्वारा उसे एक निजी अस्पताल में भिजवा दिया जहां डाॅक्टर ने अंजली को मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव की आशा कार्यकत्री नैरेनी मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलीभगत के चलते कथित दाई के यहां अंजली को ले गई। जहां कथित दाई प्रियंका ने पहले दस हजार रूपए जमा करा लिया और गलत उपचार से अंजली की मौत हो गई।यहां बता दें कि अंजली की शादी दो वर्ष पूर्व विशाल के साथ हुई थी। मृतका के परिजनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।