बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने महासभा की महिला अध्यक्ष ममता जौहरी एवं महिला प्रभारी प्रतिभा जौहरी के नेत्रत्व मे हरियाली तीज का उत्सव बड़े धूमधाम से दीन दयाल पुरम स्थित एक रेस्टोरेंट मे मनाया। महिला पदाधिकारियो ने भगवान् श्रीचित्रगुप्त की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया l कार्यक्रम मे मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई महिलाओ ने फिल्मी गानों पर डांस कर मौजमस्ती की मेहंदी प्रतियोगिता में शर्मिठा डे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , डांस प्रतियोगिता में ममता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l सभी प्रतियोगियो के लिए सम्मानित किया गया अंत में महिला तीज क्वीन का ताज वर्तिका के सिर सजा l राकेश कुमार सक्सेना प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने सभी महिला पदाधिकारियो को हरियाली तीज की बधाई दी इस अवसर पर, नीलाम रानी, अलका सक्सेना, पूनम सक्सेना, मीनाच्छी जौहरी, नीलम सक्सेना, ज्योति सक्सेना, वर्तिका, शर्मिठा डे रजनी सक्सेना आदि लोगो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।