उझानी। नगर में हो रही अघोषित विधुत कटौती के खिलाफ आज नगर के बदायूँ रोड स्थित भीमराव अंबेडकर पार्क में कांग्रेसियों ने सांकेतिक धरना देकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन जेई को सौंपा। पूर्व नगर अध्यक्ष डॉक्टर अरुण पाराशर ने कहा कि नगर में विधुत अव्यवस्था चरम सीमा पर पहुँच गयी है जिसके कारण व्यापारियों को व्यापार करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर में विधुत सप्लाई 24 घण्टे में से मुश्किल से 3 से 4 घण्टे ही आती है पूर्व जिला सचिव मुजाहिद रजा खां ने कहा कि नगर में हो रही अघोषित विधुत कटौती से नगर वासियों को न दिन में चैन और न रात में चैन मिल रहा है दिन में की जाने वाली अघोषित कटौती के कारण घरों के इन्वेटर तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं तथा पीने व नहाने के लिए पानी की व्यवस्था नही हो पा रही है जिससे नागरिकों को भीषण गर्मी में हाथ के पंखों का सहारा व पानी के लिए हैंड पम्पों का सहारा लेना पड़ रहा है। नगर अध्यक्ष रियासत खां ने कहा कि नगर में हो रही अघोषित विधुत कटौती के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए जब भी विधुत अधिकारी व हाईडिल के नम्बरों पर सम्पर्क करने की कोशिश की जाती है तो समस्त नम्बर स्वीच ऑफ मिलते हैं जिससे मजबूर होकर नागरिकों को विधुत सम्बंधित शिकायत टोल फ्री नम्बर पर करनी पड़ती है। इस धरना प्रदर्शन में चन्द्र पाल कश्यप,मुजाहिद रजा,जसवीर, इदरीश,असरार अहमद,धर्मपाल ,सुरेंद्र कुमार सहित आदि लोग मौजूद थे।