बरेली। प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ महादेव मंदिर में आज सावन के तृतीय सोमवार को दर्शन पूजन के बारे में मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मन्दिर प्रांगण में सभी तरह की उचित व्यवस्थाएं होने के कारण बरेली मण्डल तथा आसपास के ज्यादातर भोले के भक्त मन्दिर के शिवालय में ही जलाभिषेक तथा पूजन अर्चन करना पसंद करते हैं। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि बरेली प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देशित हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा के लिये कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा समस्त बरेली प्रशासन का साधुवाद दिया ।बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में हेलीकाप्टर से की गई पुष्प वर्षा के समय पूरा मन्दिर भक्तों से खचाखच भरा हुआ था तथा सभी भक्तों में काफी प्रफुल्लिता और उल्लास रहा।पुष्प वर्षा के समय राज्यपाल संतोष गंगवार की पुत्री श्रुति गंगवार उपस्थित रहीं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज मन्दिर शिवालय में वन एवं पर्यावरण मंत्री डा अरूण कुमार , वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार,उत्तर प्रदेश महिला मानवाधिकार आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डे ने बाबा त्रिवटीनाथ का पूजन अर्चन किया। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि काफी संख्या में कांवरियों का आना आज दिन भर लगा रहा। आज मंदिर परिसर में ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे भक्तों का मेला लगा हो तथा हर तरफ जय भोले की और बम बम भोले की गूंज सुनाई दे रही थी। मन्दिर समिति द्वारा शिवालय में भक्तों के लिए पूजन अर्चन के लिए क्रमबद्ध रूप से दर्शन की व्यवस्था बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है। मन्दिर सेवा समिति की ओर से वालिंटियरस लगाये गये हैं जिनको मन्दिर सेवा समिति कीओर से लाल कमीज तथा एकसे वस्त्र प्रदान किये गये हैं जिन्होने व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग किया। मंदिर में शिवालय में दर्शन पूजन करने के लिए भक्तजनों को एक तरफ से अंदर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है तथा दूसरी ओर से बाहर आने की व्यवस्था की गई है। मन्दिर की व्यवस्था में प्रशासनिक डयूटी पर प्रशासन द्वारा नीयत किये गये हैं। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि भक्तों के लिये प्रशासन की ओर से डाक्टर तथा दवाईयों का प्रबंध भी किया गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया को वाहनों की पार्किंग के लिए कृष्ण कथा स्थल में बहुत सुंदर व्यवस्था की गई है जिसके कारण भक्तगणों को कोई दिक्कत नहीं हुई।