उझानी के नरुऊ गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुँची, क्रमिक अनशन 39 वें दिन भी जारी

उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 39वें दिन प्रातः 10:00 बजे संघर्ष समिति के नेपाल सिंह सोलंकी, बलवीर सिंह सोलंकी राघवेंद्र सोलंकी राजाराम जाटव मुन्ना लाल जाटव क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर प्रवीण भदोरिया, कोऑर्डिनेटर अयूब चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर , शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान उर्फ़ अन्ना भाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर प्रवीण सिंह भदोरिया ने कहा कि यह आपके गंदे पानी की समस्या मैं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय तक पहुंचाऊंगा और निश्चित रूप से एक हफ्ते के अंदर अंदर आपके आंदोलन में सहभागिता करने प्रदेश और ऑल इंडिया स्तर के नेता आएंगे और समस्या का निराकरण होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज प्रशासन द्वारा गांव में डॉक्टरों की टीम भी भेजी गई और खंड विकास अधिकारी उझानी ने आकर हमारा मांग पत्र लेकर पुनः आश्वासन दिया है की सावन के बाद रक्षाबंधन त्यौहार होने के उपरांत इस समस्या का कार्य निराकरण होना शुरू हो जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कृष्ण वीर मौर्य, शहर कांग्रेस कमेटी , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड , शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान उर्फ अन्ना भाई ने कहा कि आंदोलन जब तक चलता रहेगा जब तक की गंदे नाले के पानी का विभाजन का कार्य आरंभ नहीं होगा और इस आंदोलन में कांग्रेस मजबूती के साथ इनके साथ खडी है। धरना स्थल पर आज योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी, सुखराम मुन्नी देवी, धनपाल, महेंद्र सिंह ,गोविंद सिंह ,राजाराम धर्मपाल, नेपाल, महेश पाल, हरविंदर सिंह, हरी बाबू ,मिस्त्री प्रेम शंकर मिश्रा, गुड्डू ,चंद्रपाल सिंह सागर , श्री कृष्णा मुनेंद्र पाल सुनील कुमार ,गंगा प्रसाद, पुष्पेंद्र, जुगल, नरेंद्र कुमार किशोर ,छोटे ,गुरुदेव आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे