बरेली। थाना शाही पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बने व अधबने अवैध तमंचे, कारतूस और शस्त्र निर्माण उपकरण बरामद किए हैं। अभियुक्त मोहम्मद अकरम पुत्र शौकत अली निवासी जाम बाजार खजुर गौटिया, थाना बहेड़ी को गिरफ्तार किया। थाना शाही की पुलिस टीम में उनि देवेन्द्र सिंह, हेका देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल आसिफ व कांस्टेबल अमित कुमार शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आनन्दपुर से दुनका के बीच आम के बाग में खण्डहर के पास अवैध तमंचे बना रहा है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी और अभियुक्त मोहम्मद अकरम को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उस समय वह आग के पास बैठकर लोहे की नाल को गर्म कर हथौड़ी से पीट रहा था। मौके से अवैध तमंचों के अलावा शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद हुए। जिसमे नाजायज तमंचा 12 बोर 1जिन्दा कारतूस 12 बोर,01 नाजायज तमंचा 315 बोर, 3 अधबने तमंचे 315 व 12 बोर ,1 पौनिया शस्त्र निर्माण उपकरण हवा की मशीन, हथौड़ी, रेती, छेनी, आरी, लोहे की नालें, पेचकस, प्लास, टॉर्च, लाइटर, रेगमाल, कोयला आदि बरामद किया। अभियुक्त से पूछताछ पूछताछ में मोहम्मद अकरम ने बताया कि वह बहेड़ी मंडी में मजदूरी करता है, लेकिन आमदनी कम होने के कारण वह जब भी मौका पाता है, अवैध तमंचे बनाकर बेचता है जिससे अतिरिक्त आमदनी हो जाती है।