बरेली। नगर पंचायत रिठौरा में सावन माह में श्रद्धालुओं ने आज कस्बे में भंडारे का आयोजन कराया जिसमें कावड़ लेने जा रहे हैं लेकर आ रहे कावड़ियों को भंडारा प्रसाद ग्रहण कराया गया यह भंडारा कस्बे में सुबह 9:00 बजे से आरंभ हुआ यहां दूर दराज से आने वाले लोगों को प्रसाद दिया गया रिठौरा कस्बे से हर वर्ष डाक कावड़ हरिद्वार को जाती है जिसमें फेमस डीजे कसाना व कश्यप डीजे को बुलाया जाता है क्योंकि एक भव्य कावड़ को लेकर कस्बे से हरिद्वार तक श्रद्धालुओ जाते है जिस वजह से कस्बे का नाम कावड़ को लेकर भी काफी प्रसिद्ध है इसी क्रम में कस्बे में भंडारे का भी आयोजन कराया जाता है भंडारे का कार्यक्रम को आयोजन किया कस्बे के बेद प्रकाश गुप्ता ,अतुल गुप्ता ,संजीव गुप्ता ,उमेश गुप्ता, राजेश गुप्ता ,लोकेश गुप्ता ,अंकित गुप्ता ,कमल गुप्ता ,पारस गुप्ता आदि मौजूद थे ।