बरेली। नाग पंचमी के दिन हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव भडसर बंजरिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव निवासी यासीन पुत्र मंगली को सांप ने डस लिया। घटना के तुरंत बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डंडों और ईंटों से सांप को मार डाला। परिजनों के अनुसार, यासीन घर की गिरी हुई दीवार को दोबारा खड़ा करने के लिए नींव की ईंटें हटा रहा था। इसी दौरान नींव में छिपे एक सांप ने उसके हाथ में काट लिया। सांप के काटते ही यासीन की हालत बिगड़ने लगी, जिसे पहले हाफिजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में यासीन का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।