बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में देर रात चोर का मचा शोर मानसिक विक्षिप्त की लगाई पिटाई कर दी। कस्बे के मोहल्ला सराय में देर रात करीब 3 बजे चोर का शोर कटा लोगों ने चोर समझ कर पिटाई लगानी शुरू कर दी सूचना पर चौकी प्रभारी अनूप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को वहां से बचा कर पुलिस चौकी ले आए यदि पुलिस समय से नहीं पहुंचती तब कुछ भी हो सकता था। इसके अलावा थाना क्षेत्र के गांव सोरहा में भी देर रात एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की पिटाई लगाने का मामला सामने आया है इस प्रकरण में थाना प्रभारी सुरेंद पाल सिंह का कहना है कि चोर नहीं पब्लिक मानसिक विक्षिप्त लोगों को चोर समझ कर पकड़ रही है पीट भी रही है, पीटना ग़लत है इससे कोई गंभीर घटना हो सकती है निर्दोष को पीटने पर एफआईआर भी होगी सतर्क रहें ध्यान रखें सभी किसी को पकड़ें तो पुलिस को बुलायें और सौंप दें।