बदायूं में मोबाइल कोर्ट में हुआ दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण

बदायूँ। राज्य आयुक्त दिव्यांगजन हिमांशु शेखर झा ने मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में आयोजित मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। पूर्व में जारी अस्थाई दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को उन्हांने निरस्त करते हुए पुनः परीक्षण कर नियमानुसार पात्रों को स्थाई दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने व भविष्य में अस्थाई दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी ना करने के निर्देश दिए। मोबाइल कोर्ट में 180 दिव्यांगजनों ने अपनी शिकायतें व समस्याएं रखीं। राज्य आयुक्त दिव्यांगजन हिमांशु शेखर झा के समक्ष 180 दिव्यांगजनों ने पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आवास, अंत्योदय राशन कार्ड, सहायक उपकरणों की मांग आदि से संबंधित अपनी समस्याएं व शिकायतें रखीं, जिनके त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए। राज्य आयुक्त दिव्यांगजन के समक्ष सुनील पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी मोहकमपुर थाना फैजगंज बेहटा के भूमि संबंधी मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को निस्तारण करने के निर्देश दिए गए वहीं मूक-बधिर दिव्यांगजन के एक प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूँ को निर्देशित किया गया कि वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर से संपर्क कर प्रार्थी का बेरा टेस्ट करवाए। राज्य आयुक्त दिव्यांगजन ने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए। उन्हें सरकार द्वारा अनुमन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्हांने कहा कि मोबाइल कोर्ट का आयोजन दिव्यांगजनों की विभिन्न समस्याओं को जानना व उसके त्वरित निस्तारण के लिए किया गया है। उन्हांने कहा कि दिव्यांगजन अधिक से अधिक संख्या में इस प्रकार के आयोजनां का लाभ उठाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्राप्त निर्देशों के क्रम में उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए पूर्व में गठित मेडिकल बोर्ड को निरस्त करते हुए नया मेडिकल बोर्ड गठित किया है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य आयुक्त दिव्यांगजन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर राज्य उपायुक्त दिव्यांगजन शैलेंद्र सोनकर, विधि अधिकारी उत्कृष्ट द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।