उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में इंग्लिश लिटरेरी क्लब द्वारा ‘क्विज कम्पटीशन (द ग्रामर गेमशो) का आयोजन ‘पनाश’ के अंतर्गत किया गया। ‘पनाश’ स्कूल का इंग्लिश लिटरेरी क्लब है जो इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहता है। आज की प्रतियोगिता 4 राउंड में सम्पन्न हुई। पहला राउंड ग्रामर ग्लिमर का था, दूसरा राउंड सेन्टेंश स्पार्क, तीसरा राउंड प्रोवर्ब परस्यूट, चौथा राउंड डिवाइस डिकोडर था। यह प्रतियोगिता अन्तरसदनीय थी, जिसमें रूबी हाउस, सैफायर हाउस, टॉपेज हाउस तथा इमराल्ड हाउस के प्रतिभागियों ने भाग लिया। रूबी हाउस की कप्तान रूद्राक्षी गुप्ता के साथ आज्ञा गुप्ता, अन्वेषा मिश्रा, खदीजा अंसारी ने क्विज कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक निलांशु अग्रवाल, निर्देशिका नंदिता अग्रवाल, प्राचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा के साथ इंग्लिश लिटरेरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।