गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने पौधारोपण अभियान चलाया

797f638d-6c4d-4563-a757-4d7e9df2350b

बदायूं।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज महाविद्यालय में बृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया
आज गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी व संयोजिका पर्यावरण समिति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के निर्देशन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे वन महोत्सव वृहद पौधारोपण अभियान के छठे दिन आज स्वयंसेविकाओं ने वृहत पौधरोपण अभियान चलाया। वृक्ष धरा का गहना है , इन्हीं से पृथ्वी को सुंदर रूप और आकार प्राप्त होता है, साथ ही कोरोना के दौरान जिस प्रकार लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण बड़ी संख्या में अपनी जान गंवानी पड़ी , इन्हीं बातों के प्रति समस्त स्टाफ को और स्वयंसेविकाओं को जागरूक करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० गार्गी बुलबुल द्वारा वृक्षारोपण का शुभारंभ पीपल का पौधा लगाकर किया गया। ततपश्चात समस्त महाविद्यालय परिवार इस कार्य मे सहयोगी बना। कार्यक्रम अधिकारी व पर्यावरण समिति संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती, डॉ०इति अधिकारी,डॉ इन्दु शर्मा, सोनी मौर्य, शिल्पी तोमर, अनीता सिंह, पूनम सिंह, शालू वर्मा, डॉ० वंदना आदि व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शकुंतला, निर्मल, चंद्रपाल ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों अशोक, लीची, गुलमोहर, आम तुलसी गिलोय, एलोवेरा, कचनार, अशोक के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सरला देवी ने स्वयंसेविकाओं को वर्चुअल माध्यम से पौधरोपण का महत्व समझाया। स्वयंसेविकाओं कु० सुषमा, पूजा, पूनम यादव, दीप्ती सक्सेना, पलक वर्मा, ऋतु गुप्ता, चाँदनी सुनीता, किरन आदि ने महाविद्यालय परिसर एवं अपने अपने घर व आस पास पौधरोपण किया। सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उपस्थित रहे।