हाउस टैक्स 10 प्रतिशत से अधिक नही लगाने और बिजली की दरों में अधिक वृद्धि नही कीजाए

बदायूं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल एवं वरिष्ठ महामंत्री सचिन कंछल ने कहा कि पूरे प्रदेश के अधिकांश जनपदों में हाउस टैक्स में भारी इजाफा किया जा रहा है जिससे व्यापारी समुदाय त्रस्त है।
हाउस टैक्स की बढ़ोत्तरी पांच सो से दो हजार गुना तक की गयी है। जो सरासर अन्याय है। जबकि हाउस टैक्स या कोई भी टैक्स 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। इस लिए व्यापार मण्डल ने निर्णय लिया है कि जिस जिले में हाउस टैक्स 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाया जायेगा वहां व्यापार मण्डल हाउस टैक्स के खिलाफ आंदोलन करेगा और किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देगा। उन्होंने बतायइ कि इस सम्बन्ध में प्रांतीय अध्यक्ष ने. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 2 मई 2025 को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ भेंट की थीं और उनसे आग्रह किया था कि सभी नगर निगमों, नगरपरिषद, नगर पंचायतों को निर्देशित किया जाये और बिजली की दरों में समीपवर्ती प्रदेशों से अधिक वृद्धि न की जाये। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा कि भारत सरकार ने इस बार अपने बजट में व्यापारियों सहित सभी के लिए 12 लाख तक की आय को करमुक्त कर दिया है। प्रधानमंत्री का यह फैसला अत्यन्त सराहनीय है। केन्द्र सरकार ने टीडीएस की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर । लाख रुपये कर दी है। इसी प्रकार आयकर फाइलिंग की सीमा 2 वर्ष से बढ़ाकर 4 वर्ष कर दी है। आयकर रिर्टन की सीमा जुलाई से बढ़ाकर सितम्बर की गयी है। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा कि केन्दीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 15 अगस्त 2025 से टोल से गुजरने वाली व्यक्तिगत वाहनों का टोल शुल्क वर्तमान में 50 रुपये से घटाकर 15 रुपये शुल्क कर दिया है। इस सुविधा से देश के 7 करोड व्यापारियो की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का उन्होंने आभार व्यक्त किया है।उन्होंने व्यापारियों से अपील की हैं कि वे इन सभी रियायतों का लाभ उठाये।
श्री कंछल ने बदायूं के व्यापारियों की समस्याओ को लेकर जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी वर्ता की।
इससे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के यहां पहुंचने पर व्यापार प्रतिनिधि मडल ने जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष कृष्ण देव चांडक, , महामंत्री यश मसीह,कोषाध्यक्ष राधे श्याम गुप्ता,प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा, संतोष शर्मा, अनिल महेश्वरी, राहुल वर्मा अमन साहू, रवि बाबू साहू सभासद, आदेश शर्मा मुकेश गुप्ता आदि दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।