बरेली। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग में आज हरियाली तीज उत्सव मनाया गया जिसमें पंचम तक की सभी बहनों की मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई ,बहनों द्वारा लगाई गई मेहंदी ने सभी का मन मोह लिया मेहंदी प्रतियोगिता के अंतर्गत बहनों के स्थान निकालना असंभव से प्रतीत हो रहे थे। एक से एक अच्छी मेहंदी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह ने सभी निर्णायकों का स्वागत किया और हरियाली तीज के महत्व को बतलाया। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा PG की रिषिका,NC की नियति, LKG की कणि॑का,UKGकी आन्या, प्रथम की जानवी, द्वितीय की आराध्या, तृतीय की सोनिका गुप्ता, चतुर्थ की मधु मौर्य और कक्षा पंचम की प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका श्रीमती प्रीति आर्या उनके साथ खुसरो कॉलेज की श्रीमती रत्ना जी एवं समाज सेविका श्रीमती सीमा मिश्रा जी रही प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती नीलम मिश्रा के निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न हुई इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका यादव, किरण राय, अनुराधा, जूही, पूनम कश्यप, सुनीता, अल्का नवीन, वंशिका शर्मा, पारुल सक्सेना आदि उपस्थित रही। उक्त जानकारी शिशु शिक्षा समिति के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।