आंगनबाड़ी को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा – राजेश सक्सेना

IMG-20210706-WA0006

बदायूं। बाल विकास परियोजना आसफपुर की मासिक बैठक का आयोजन अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश सक्सेना ने कहा कि जब तक आंगनबाड़ी बहिनों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा ब्लाक अध्यक्ष खजाना देवी ने बताया कि  संगठन को सक्रिय रहने के लिए तन, मन, धन  जरूरी हैं।

आंगनबाड़ी बहिनों ने एक स्वर में कहा कि ड्राई राशन को  एक तरफ किया जाए या समूह को दिया जाए अथवा आंगनबाड़ी को दिया जाए इस मौके पर जिला संगठन मंत्री मुकीम बेगम, सरिता यादव, हीरेस्वरी देवी, मिथलेश, ब्रिज किशोरी, शोभा रानी, सर्वेश कुमारी, वीरवती,  मंजूषा कुमारी, वीर वाला आदि मौजूदू रहेइस मौके पर बाल विकास अधिकारी मंजू वर्मा मौजूद रही ।