बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के घेर जाफर खां मोहल्ले में एसी का आउटडोर लगाने को लेकर शुरू हुआ घरेलू विवाद मारपीट और छेड़छाड़ तक पहुंच गया। पीड़िता गुलशन ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता के अनुसार, उनके पति हृदय रोगी हैं और हाल ही में ऑपरेशन कर स्टंट डाला गया है। 21 जुलाई को दोपहर करीब दो बजे जेठ राशिद, जैद, उबैद और राशिद की पत्नी हुमा उनके घर में जबरन घुस आए और जबरन एसी का आउटडोर लगाने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर गुलशन और उनके बीमार पति के साथ मारपीट की। गुलशन ने बताया कि 22 जुलाई को शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उल्टा उनके भाई का शांति भंग में चालान कर दिया गया। 23 जुलाई को आरोपियों ने दोबारा उनके घर में घुसकर पति के साथ मारपीट की, कपड़े फाड़े और धमकी दी कि उनके भाई को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देंगे। महिला ने बताया कि उन्हें आरोपियों से जान का खतरा है और पुलिस से तत्काल सुरक्षा देने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।