बदायूँ। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बदायूँ में गठित स्थायी लोक अदालत में रिक्त आशुलिपिक एवं चपरासी के पद पर दीवानी न्यायालय व कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी नियुक्ति किया जाना है। जिसके लिये निर्धारित प्रारूप पर 12 अगस्त 2025 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आशुलिपिक एवं चपरासी का एक-एक पद है, आशुलिपिक पद हेतु निर्धारित मानदेय 9000 रुपए प्रतिमाह व चपरासी पद हेतु निर्धारित मानदेय 7000 रुपए प्रतिमाह है। जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मियों को अधिकतम 02 वर्ष के लिये अनुबन्धित कर कार्य कराया जायेगा, आवेदकों की उम्र समाचार प्रकाशित होने की तिथि पर 65 वर्ष से कम हों। उन्होंने बताया कि शासनादेश द्वारा सृजित इन पदों पर आवेदन हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन आमन्त्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी अपना नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, विभाग का नाम जहां से सेवानिवृत्त हुये हैं-सेवानिवृत्ति का दिनांक, फिटनेस प्रमाण-पत्र, पहचान-पत्र (आधार कार्ड) तथा मोबाइल संख्या अंकित करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के कार्यालय में 12 अगस्त 2025 सांय 05ः00 बजे तक जमा कर सकते। उन्होंने बताया कि आवेदन करने हेतु फार्म जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ कार्यालय के नोटिस बोर्ड से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 से सांय 05ः00 बजे के मध्य तथा जनपद न्यायालय, बदायूँ की बेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/budaun से प्राप्त किया जा सकता है।