बरेली। अंजुमन बज़्म- ए-गौस- आज़म ने आने वाले बारहवीं शरीफ़ के जुलूस के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं जो कि काफ़ी ज़ोरों पर हैं। अंजुमन बज़्म-ए-गौस-आज़म में अब तक 500 से ज़्यादा लड़के अपनी इन्ट्री करा चुके हैं और अंजुमन मेें इन्ट्रियां अभी भी चल रही हैं जो कि जुलूस के समय तक चलेंगी जिससे लड़कों की इन्ट्री का आंकड़ा और बढ़ेगा। अंजुमन बज़्म-ए-गौस-आज़म पुराने शहर की सबसे ख़ूबसूरत अंजुमन है जिसने हमेशा से अमन का पैग़ाम दिया है।अंजुमन बज़्म-ए-गौस-आज़म हर साल बिना डीजे के सिर्फ़ साउंड लेकर नातख्वानी करते हुए जाती है। इसी अंजुमन बज़्म-ए-गौस-आज़म ने दूसरी डीजे ले जानी वाली अंजुमनों को सही रास्ता दिखाया है कि कैसे जुलूस लेकर जाना चाहिए और कैसे जुलूस बिना डीजे के पूरी शान-ओ-शौक़त के साथ निकाला जाना चाहिए। इस अंजुमन की ख़ास बात यह है कि इसी अंजुमन बज़्म-ए-गौस-आज़म ने पुराना शहर में ग्यारहवीं शरीफ़ के जुलूस शुरुआत की थी जो कि आज अपनी पूरी शान-ओ-शौक़त के साथ ग्यारहवीं के महीने में निकाला जाता है। इसमें अंजुमन के अध्यक्ष मुहम्मद रज़ा नूरी, सचिव तमहीद यूसुफ़ज़ई पठान, बरेली के मशहूर बॉडी बिल्डर अरशद रज़ा, मुहम्मद उवैस, हाजी शोएब रज़ा, इरफ़ान नूरी, फ़ाज़िल खान समेत तमाम कार्यकर्ता मिलकर अंजुमन को और ज़्यादा खूबसूरत करने के लिए बारहवीं शरीफ़ के जुलूस की तैयारियों में लगे हुए हैं।