बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित रैंक सेरेमनी में तीनों प्रभागों के समस्त पोस्ट वार्डेन्स तथा डिप्टी पोस्ट वार्डेन्स को बैच लगाकर उनको उनके पदानुसार रैंक प्रदान किए गए। इन सभी वार्डेन्स को सिविल डिफेंस बरेली के उपनियंत्रक राकेश मिश्र तथा डिप्टी चीफ़ वॉर्डन रंजीत वशिष्ठ ने बैच लगाए। इस अवसर उपनियंत्रक ने उपस्थित वार्डेन्स को उनके कर्तव्यों और कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। डिप्टी चीफ़ वॉर्डन ने सम्मानित वार्डेन्स को शासन और प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया। इस अवसर पर दोनों वरिष्ठ सहा उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया तथा प्रमोद डागर ने वार्डेन्स का मनोवल बढ़ाते हुए उनको अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रभागीय वार्डेन्स सर्व दिनेश यादव , अंजय अग्रवाल , संजय पाठक तथा प्रभागीय वार्डन आ शिवलेश चन्द्र पाण्डेय तथा उप प्रभागीय वार्डेन्स सर्वश्री कलीम हैदर सैफी , कँवलजीत सिंह तथा अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे।