बरेली। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस रिकूट ट्रेनिंग सेंटर , बरेली का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं, उपकरणों, आवासीय सुविधाओं और प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की गहन समीक्षा की। निरीक्षण उपरांत महिला रिकूट आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने प्रशिक्षणरत महिला कर्मियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित किया। एडीजी ने कहा, “पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज के प्रति समर्पण है। अनुशासन, नैतिकता और तकनीकी दक्षता ही एक सच्चे पुलिस अधिकारी की पहचान है।” सम्मेलन में महिला आरक्षियों ने प्रशिक्षण अनुभव और चुनौतियों को साझा किया। अधिकारियों ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात रिकूट ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े अधिकारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नवीन तकनीकों को अपनाने, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और आधुनिक पुलिसिंग की आवश्यकताओं को प्रशिक्षण में शामिल करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं रिकूट ट्रेनिंग सेंटर सत्र निदेशक सुश्री अंशिका वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम एवं रिकूट ट्रेनिंग सेंटर प्रभारी आशुतोष शिवम, प्रतिसार निरीक्षक बरेली सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।