बरेली। जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि उर्से रज़वी के मौके पर पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी लाखों की संख्या में देश के कोने से कोने के अलावा विदेशी ज़ायरीन भी आएंगे।आला हज़रत मोड़ पर एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और लगभग 3 साल से बंद है और वह ज़ंक खा चुका है,इस ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई भी नही होती है।और जिन खम्बो पर वह लगा हुआ है वह भी जंक के कारण जर्जर है,उर्स ए रज़वी 18,19,20 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा,उर्स में शामिल होने के लिये देश विदेश से लाखों की संख्या में जायरीन आते है।और यह रास्ता भी तंग है ट्रांसफार्मर को हटाया जाये क्योकि यह हादसे का सबब भी बन सकता है।यह ट्रांसफार्मर इस्तेमाल भी नही हो रहा है,ट्रांसफार्मर और खम्बे हटने से जगह भी बढ़ जाएगी।जायरीन एवं आम जनता की सहूलियत के लिये ट्रांसफार्मर को हटवाया जाएं।बारिश के दिनों में सड़क पर जलभराव हो जाता है,बिहारीपुर से लेकर जसौली टक्कर की पुलिया तक की नालियों की तलिझाड साफ सफाई करवाई जाए।उर्स ए रज़वी के दौरान क्षेत्र में जलभराव न हो इसके लिये जसौली टक्कर की पुलिया जो क्षेत्र की जलनिकासी का मुख्य रास्ता है उसका चौड़ीकरण करवाया जाए।जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने ज़िला प्रशासन और नगर निगम से मांग है कि उर्स ए रज़वी से पूर्व ही समस्याओ का सर्वे करवाकर दुरुस्त कराया जाये।