बरेली। थाना आंवला पुलिस ने एक महिला को बहलाकर भगाने और अपने घर में बंधक बनाकर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 22 जुलाई को पीड़िता ने थाना आंवला में सूचना दी कि उसका अपने पति से विवाद होने के बाद उसने इंस्टाग्राम पर मोहित पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम नाद अलगनी, थाना फरीदपुर, जिला बरेली से बातचीत शुरू की। इसके बाद आरोपी मोहित ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया और अपने घर में बंधक बनाकर कई बार जबरन दुष्कर्म किया। इस सूचना पर थाना आंवला में बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उप निरीक्षक राजेश बाबू मिश्रा, कॉन्स्टेबल हसीब खां तथा कॉन्स्टेबल रोहित कुमार की टीम ने वांछित अभियुक्त मोहित पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम नाद अलगनी, थाना फरीदपुर, जिला बरेली को रोडवेज अड्डे के पास, मनौना जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया।