बरेली। विश्व जागृति मिशन महिला मंडल बरेली द्वारा तीज उत्सव एक होटल में धूमधाम से मनाया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं और वन मिनिट गेम आयोजन हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता में रश्मि अग्रवाल प्रथम, कंचन अग्रवाल द्वितीय रही । चूड़ी प्रतियोगिता में ललिता अनेजा, उमर रेलन विजेता रही। क्विज प्रतियोगिता की विजेता रेनू मिश्रा, रेनू वार्ष्णेय, गीतेश गुप्ता, नीरेश महेश्वरी और कुसुम खंडेलवाल रही। बेस्ट ड्रेस अप का पुरस्कार ममता गर्ग, सविता अरोड़ा को मिला। डांस प्रतियोगिता का का पुरस्कार शांति बिष्ट अनुराधा खंडेलवाल सुमित्रा गंगवार को मिला। तीज क्वीन का खिताब रीना अग्रवाल को मिला। रनरअप गीता जोशी रही । पुरस्कार वितरण महिला प्रधान ममता गर्ग एवं महिला संरक्षक सविता अरोड़ा ने किया। ममता गर्ग ने उपस्थित सभी बहनों को तीज की बधाई दी। समापन सुमित्रा गंगवार द्वारा आयोजित सुंदर भोज द्वारा हुआ।