बरेली। नगर निगम बरेली द्वारा कर वसूली को गति देने के उद्देश्य से वार्ड 47 किला छावनी क्षेत्र स्थित राठौर धर्मशाला में एक विशेष वसूली कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप में स्थानीय पार्षद रंजीत वाल्मिकि, कर अधीक्षक मुन्नाराम तथा टैक्स इंस्पेक्टर-2 तुषार सिंह उपस्थित रहे।इस दौरान बकाया गृहकर, जलकर और अन्य करों की वसूली की गई। अधिकारियों ने लोगों को कर भुगतान के प्रति जागरूक किया और समय पर टैक्स जमा करने की अपील की। पार्षद रंजीत वाल्मिकि ने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि समय पर कर भुगतान से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलती है। नगर निगम द्वारा आगे भी विभिन्न वार्डों में ऐसे कैम्प लगाए जाने की योजना है।