बीसलपुर। ग्राम पंचायत चौसर पडिया, तहसील बीसलपुर में स्थित गाटा संख्या 42, रकबा 1.011 हेक्टेयर तालाब पर पट्टा प्राप्त करने के वर्षों बाद भी पात्र पट्टेदारों को अब तक कब्जा नहीं मिल पाया है। मामले को लेकर पीड़ित अनिल कुमार निवासी मोहल्ला दुर्गा मंदिर, बीसलपुर ने उपजिलाधिकारी बीसलपुर को शिकायती पत्र सौंपा है। इस दौरान अखिल भारत हिन्दू महासभा बीसलपुर की टीम ने पीड़ित से मुलाकात कर प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन देते हुए ज्ञापन सौंपने में मदद की।पत्र में बताया गया है कि तालाब का पट्टा लगभग 10 वर्ष पूर्व पंचायत स्तर पर नियमानुसार आवंटित किया गया था, लेकिन आज तक प्रार्थी को उस पर कब्जा नहीं मिल सका। तालाब पर पूर्व पट्टेदार सुरेश कुमार, दुर्गाचंद, किशनलाल , श्यामचरण आदि लोगों ने कब्जा कर रखा है, जो वैध पट्टेदारों को वहां जाने तक नहीं देते। पीड़ित का कहना है कि इस संबंध में कई बार शिकायतें की गईं लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे पट्टेदारों में भारी आक्रोश है। उन्होंने तालाब की पैमाइश कराकर नियमानुसार कब्जा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने में सम्मिलित अखिल भारत हिन्दू महासभा बीसलपुर के पदाधिकारी व सदस्य इस प्रकार रहे: नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, नगर महामंत्री महंत अवनीश रतन, महंत मुकेश गोशामी, रवि यादव, शिवम् गंगवार, महेंद्र पाल शर्मा, संजीव कुमार, दीपक मौर्य, योगेंद्र, पीयूष कुमार, विशाल, सुमित कुमार, कार्यालय प्रभारी पिंटू सक्सेना, अनुज शर्मा, प्रतीक सक्सेना, सर्वेश कुमार, उपेंद्र, गौरव, शेखर पांडे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।