बदायूं। हरिश्चंद्रबंशीय महिला समाज ने हरियाली तीज उत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य व आकर्षक रूप में किया। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनीता रस्तोगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और महाराजा हरिश्चंद्र जी की स्तुति द्वारा किया गया। 80 से अधिक संख्या में महिलाओं ने आयोजन में उपस्थिति दर्ज की। पंचुएलिटी गेम्स तथा ढेरों सरप्राइजेज के अतिरिक्त विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम सदस्याओं द्वारा प्रस्तुत किये गये। रंगोली व इंशिता ने पार्वती शंकर आधारित गीत पर नृत्य, अंजू ने सावन गीत पर नृत्य, दीप्ति दीपांक द्वारा अतिथि स्वागत पर नृत्य, स्वप्निल द्वारा मेडले, कृति, साक्षी ,संजना, साधना, प्रियंका, आयुषी, अंशिका, पल्लवी द्वारा एकल नृत्य तथा सुमन, जागृति, नेहा, रंगोली, इंशिता द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। रेनू ,रेखा, कृतिका, रुपम, निहारिका, सीमा, संजना, जागृति ,नेहा ,रोजी, दीप्ति, श्वेता, माला ,रंगोली, इशिता, स्वप्निल तथा पूनम द्वारा एक्ट प्रस्तुत किये गये। बालिका भ्रूणहत्या पर स्वरचित पंक्तियों का पठन कर ज्योति रस्तोगी ने महिला समाज को झकझोर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्षा अनीता रस्तोगी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उनके उद्बोधन द्वारा महिलाओं को काफी कुछ सीखने को मिला। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियत्री डॉ सोनरुपा विशाल को सम्मानित किया गया । साथ ही उभरती कवियत्री शिल्पी अनूप को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन निहारिका कृतिका द्वारा किया गया। अंत में अध्यक्षा रोजी रस्तोगी एवं महामंत्री दीप्ति दीपांक रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सफल आयोजन की बधाई दी।