विधि विभाग एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 22 छात्रों ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा

बरेली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित यूजीसी नेट , जे आर एफ परीक्षा 2025 में विधि विभाग के एल. एल. एम.के छात्रों द्वारा अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की गई हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 छात्रो यू जी सी नेट/जे आर एफ परीक्षा को क्वालीफाई किया है। यू जी सी नेट परीक्षा में सफल छात्रों के नाम है शिवम जायसवाल एल एल एम सामान्य , दीपांशी श्रीवास्तव एल एल एम सामान्य, सत्य सुनिषठा पांडेय एल एल एम सामान्य , मधुरेश रस्तोगी एल एल एम सामान्य,
सोनाली शर्मा एल एल एम सामान्य, मिसवाह अफताब एल एल एम सामान्य ,समीक्षा महता एल एल एम सामान्य , सुधांशु शर्मा एल एल एम सामान्य , गोविंद सिंह एल एल एम सामान्य, सौम्या यादव एल एल एम सामान्य , अनमोल अग्रवाल एल एल एम सामान्य , श्रवण कुमार शर्मा एल एल एम सामान्य , जितेंद्र कुमार गुप्ता एल एल एम साइबर लॉ , अभिषेक कुमार गौतम एल एल एम साइबर लॉ , जैनव मलिक एल एल एम सामान्य , भूपेंद्र मौर्य एल एल एम साइबर लॉ , प्रशांत कुमार गंगवार एल एल एम सामान्य, कु.रेनूका एल एल एम सामान्य, मोहित सागर एल एल एम साइबर लॉ ,पूनम मिश्रा एल एल एम सामान्य महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह द्वारा सफल छात्रों एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दीं है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा है कि विधि की शिक्षा में महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ,बरेली राज्य विश्वविद्यालयो में अग्रिणी होकर हर वर्ष न्यायिक सेवा, अभियोजन अधिकारी, विधि अधिकारी, लॉ टीचर्स एवं उत्कृष्ट अधिवक्ता बना रहा हैं। हमारे छात्र ही हमारे ब्रांड एंबेसेडर है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव सिंह एवं उपकुलसचिव सुनीता यादव ने नेट परीक्षा में सफल छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह द्वारा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए और प्रेरित किया है। विधि विभाग के सभी शिक्षकों डॉ शहनाज अख्तर ,अमित कुमार सिंह, डॉ लक्ष्मी देवी, डॉ अनुराधा यादव , रविकर यादव, डॉ प्रवीन कृष्ण चौहान,नईमुद्दीन , प्रियदर्शिनी रावत, प्रेक्षा सिंह, जूही नसीम,आदि द्वारा भी छात्र छात्राओं कोबधाई दीं गई है। । विधि विभाग के छात्र छात्राओं के उत्तम प्रदर्शन से रोहिलखंड विश्वविद्यालय गौरांवित हुआ है।