बरेली। दलितों, पिछड़ो और मज़दूरों के उत्पीड़न के खिलाफ तथा सरकारी स्कूलों के विलय के विरोध में समाजवादी पार्टी मज़दूर सभा के जिला अध्यक्ष यशवीर सिंह यादव और महानगर अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क से पैदल मार्च प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। जिला अध्यक्ष यशवीर सिंह यादव ने कहा कि सरकार दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बन्द करने, पुराने श्रम कानूनों का बहाल करने, मनरेगा मजदूरो के श्रमिक मानदेय में वृद्धि, विलय किये जाने वाले प्राथमिक विद्यालयों के अविलम्ब स्थगन आदि मांगे हैं। कहा कि श्रमिकों, मजदूरों व पिछड़े वर्गों के लोग कम मजदूरी व चरमराती हुयी आर्थिक तंगी के कारण अपने परिवारों को प्राथमिक विद्यालय में ही शिक्षा दीक्षा के लिय भेज रहे हैं परन्तु विलय के उपरान्त बच्चों का क लोमीटरों दूर उबड खाबड़ रास्तों से स्कूल जाना सम्भव नहीं इसलिय इन बन्द किये गये स्कूलों को अविलम्ब खोला जाये साथ ही श्रम पोर्टल बन्द होने से श्रमिक भटक रहा है तथा बढ़ती मंहगाई के कारण मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 300 दिन काम मजदूरी व प्रतिदि 600 सरकार द्वारा बढ़ाये जाने से हम भी परिवार को भरपेट रोटी खिला सकेंगे। प्रदर्शन ज्ञापन के दौरान चरन सिंह ,अमर पाल , अजय गंगवार, दिनेश पाल सिंह यादव, अब्दुल करीम , विवेक कुमार यादव , सूरज मौर्य, बिलाल, उबैश, रमेश, सर्वेश, जमशेद, जफर आदि।